प्रियंका चोपड़ा काफी अरसे से हॉलीवुड में सेटल हो चुकी है. वे वह कुछ फिल्म और टीवी सीरियल में काम कर रही है. फ़िलहाल प्रियंका भारत आई हुई है और हर ऑवार्ड फंक्शन की शोभा बङा रही है । इस बीच प्रियंका चोपङा विराट कोहली और अनुष्का की शादी के रिसेप्शन में भी नजर आई ।
स्टार प्लस पर जल्द ‘इंडिया का नेक्सट सुपरस्टार ‘ शुरु होने वाला है । जिसमें कंटेस्टेंट अपनी एक्टिंग का जलवा दिखांएगे । शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट को दो बाॅलीवुड फिल्में करने का मिलेगा. साथ ही काफी अच्छा मनी प्राइज मिलेगा । इस शो को डायरेक्टर करण जौहर और रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले है ।
प्रियंका चोपङा भी इस शो के ओपनिंग एपिसोड में नजर आने वाली है । जहाँ मस्ती मजाक में प्रियंका चोपङा और करण जौहर डीडीएलजे का वो सीन करते है जिसमे शाहरुख खान अमरेश पुरी से बियर की बोतल मांगने आते है । इस एक्ट में करण जौहर शाहरुख का रोल करते है और प्रियंका चोपङा अमरेश पुरी का रोल प्ले करते नजर आ रही है. जिसमे प्रियंका चोपङा करण को थप्पड मारती है । और इसके बाद कहती है कि जबसे उन्होंने ये फिल्म देखी थी तब से करण को थप्पङ मारना चाहती थी ।
प्रियंका वापस न्यूयॉर्क जाने के बाद अपने सीरियल ‘क्वोंटिको 3 ‘ की शूटिंग शुरू करेंगी । साथ ही प्रियंका चोपङा दो ओर हाॅलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली है। प्रियंका बॉलीवुड में भी कुछ फिल्म की प्रोडूसर है लेकिन फिल्म में लीड रोल में वे काफी समय से नजर नही आई है और वे हॉलीवुड में अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे रही है.
credits: zimbio
via BollyBytes
0 comments:
Post a Comment